नई पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए संबंधित एजेंसियां प्रोएक्टिव होकर करें समन्वित प्रयास : एडीएम

Spread the love

बीकानेर। नई पीढ़ी को नशे के जाल में फंसने से बचाने, नशा मुक्ति व पुनर्वास के लिए कार्यकारी एजेंसियों को प्रोएक्टिव होकर समन्वित प्रयास करने होंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना ने नार्को कोर्डिनेशन समिति की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी नशे से दूर रहे , इसके लिए संबंधित विभागों को जागरूकता गतिविधियों के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को सुदृढ बनाना होगा। नशा विरोधी गतिविधियों की रोकथाम केलिए हेल्पलाइन नंबर प्रारंभ किया गया है। अवैध रूप से नशे की बिक्री, सुझाव या सूचना 9530 414 947 नंबर पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे की प्रवृत्ति से बचाने के लिए स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स में विद्यार्थियों के साथ गोष्ठियां आयोजित कर इनके दुष्प्रभाव की जानकारी दी जाएं। कार्यशालाएं आयोजित करें और विद्यार्थियों के साथ नियमित संवाद रखें। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अपने यहां संचालित समस्त हॉस्टल्स में सीसीटीवी लगवाएं। मुखबिर तंत्र को मजबूत बनाएं । कस्टम विभाग भी अपने सूचना तंत्र को और मजबूत बनाएं। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने इस संबंध में आयोजित की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी और सुझाव प्रस्तुत किये। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.