गायों को हरा चारा तथा खेळीयों में टेंकर से पानी डाला, परिंदो क़े लिये पानी क़े पालसिए लगाये

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर सेवा योजना क़े मुख्य सरक्षक एवं राजस्थान इंटक क़े सेकरेट्री जनरल पंडित रमेश व्यास की पत्नी कमला देवी व्यास की स्मृति में आज स्वरूपदेसर रोड पर हरी गौशाला एवं आस पास गोचर भूमि में बीकानेर सेवा योजना क़े पदाधिकारियों ने गायों क़े लिये हरे चारा एवं गोचर की खाली पड़ी खेलियों में टेंकर से पानी भरवाया साथ हीं गोचर में खेलियों क़े पास पेड़ो में परिंदो क़े लिये मिट्टी क़े पालसिए लगाकर पानी से भरे गये। योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि सेवा योजना क़े मुख्य सरक्षक रमेश जी व्यास की इच्छानुसार यहां दूसरी बार हरे चारे और पानी की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा उपाध्यक्ष सीमा पारीक, सुमन ओझा जोशी, छोटूलाल चुरा, प्रवक्ता पवन राठी, रामलाल पवार, राधा पुरोहित, बद्रीदास जोशी, सुरेन्द्र कल्ला, गजानन्द चुरा, रामेश्वर ओझा (बबलू ) हरिकिशन पवार का विशेष सहयोग रहा। छोटूलाल चुरा ने बताया अगला कार्यक्रम भीषण गर्मी को देखते हुवे बच्छासर रोड इस्तिथ रोइ में बनी खेलियों में टेंकर से पानी डलवाने का है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.