बीकानेर-जयपुर के बीच नई वोल्वो सेवा शुरू, यात्रियों को मिलेगा लग्जरी सफर का अनुभव

Spread the love

बीकानेर, 8 जुलाई — बीकानेर से जयपुर की यात्रा अब और भी आरामदायक और सुविधाजनक हो गई है। न्यू दीप ट्रैवल्स ने अपनी दूसरी वोल्वो बस सेवा शुरू कर दी है, जिससे यात्रियों को अब लग्जरी और शानदार सफर का विकल्प मिलेगा। इस नई बस सेवा के शुभारंभ के अवसर पर सादुलगंज में न्यू दीप ट्रैवल्स के नए ऑफिस का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। ट्रैवल्स के मालिक सहदेव सिंह राजवी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए यात्रियों के लिए और बेहतर सेवाएं देने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में अलर्ट भारत समाचार पत्र के प्रधान संपादक निखिल चावला विशेष रूप से उपस्थित हुए और उन्होंने नई सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “इस तरह की लग्जरी सेवाएं बीकानेर जैसे शहर के यात्रियों के लिए स्वागत योग्य पहल हैं।” पहले से संचालित एक वोल्वो बस के साथ यह दूसरी बस जयपुर रूट पर चलाई गई है। नई बस में उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं, आरामदायक सीटिंग और बेहतरीन इंटीरियर दिया गया है, जिससे जयपुर तक की यात्रा अधिक सुलभ और आनंददायक होगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.