


बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक स्पा सेंटर पर पुलिस टीम ने कार्यवाही कर 13 जनों को पकड़ा हैं।थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि हीरालाल मॉल में संचालित एक स्पा सेंटर पर पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई जिसमें सात युवक और 6 युवतियों को पुलिस दल ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। बताया जा रहा है कि इस स्पा सेंटर की पुलिस को लगातार लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। जिसकी पुष्टि आज सुबह पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर की। पुष्टि होने के बाद पुलिस दल ने यहां छापेमारी कर 13 जनों को आपत्तिजनक हालत में पड़ा। पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।