


बीकानेर। मदरसा शमशुल उलूम रिडमलसर सिपाहीयान के तत्वाधान मे रिडमलसर सिपाहीयान के तीन मदरसों का संयुक्त खेल उत्सव का आयोजन हुआ जिसके कॉर्डिंनेटर जावेद मांगलिया ने बताया की राजस्थान अल्पसंख्यक विभाग के राजस्थान मदरसा बोर्ड के निर्देशन के मुताबिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया जिसमे तीन मदरसों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें मदरसा शमशुल उलूम रिडमलसर सिपाहीयान, मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज
मदरसा सिपाहीयान इस आयोजन के खेलो मे कब्बडी दौड़ कछुआ दौड़ खो खो रस्सी खींच आदि।