महिला मंडल स्कूल के सामने पार्क को लेकर विवाद, पुलिस समझाइश के बाद भी पत्थरबाजी

Spread the love

बीकानेर। राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को अचानक श्रीमहिला मंडल स्कूल के पास पुलिस पहुंची तो मौहल्लेवासी एकत्रित हो गये। बाद में पता चला कि श्रीमहिला मंडल स्कूल के सामने बने पार्क को लेकर विवाद है जो पहले कई बार हो चुका है लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ और बीच बचाव का रास्ता निकलकर पार्क की चार दिवारी बनाकर पार्क बना दिया। जबकि यह भूमि श्रीमहिला मंडल स्कूल की पट्टाशुद है। इस पर श्रीमहिला मंडल स्कूल ने कोर्ट में रीट लगाई जिस पर सुनवाई के बाद जमीन महिला मंडल को सौंपी जानी थी। मंगलवार को कोर्ट के न्यायालय के अनुसार जमीन श्रीमहिला मंडल को सुर्युद करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची तो माहौल गर्म हो गया और पुलिस व मौहल्लेवासियों में जमकर कहासुनी हो गई। पुलिस ने समझाइश तो पार्क का निर्माण कार्य शुरु हो चुका था। जबकि मौहल्लेवासी चाह रहे है कि यह पार्क सार्वजनिक रहे। इसी बात को लेकर बार बार झगड़ा होता है। अचानक चलते निर्माण कार्य समय एक तरफ से पत्थर बाजी शुरु हो गई जिसको रोकने के लिए पुलिस को हल बल प्रयोग कर लोगों को हटाया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.