


बीकानेर। लाॅयन्स क्लब बीकानेर ने हर साल की भांति इस साल भी शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मान किया। जिसमे प्रिंसिपल डॉक्टर ओम प्रकाश जाखड़ इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर, प्रिंसिपल अल्ताफ अहमद खान राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर, प्रोफेसर पीडीजी सुमेर चंद जैन शामिल थे।
इन सभी गुरुजनों को माला पहनकर साल उढाकर श्रीफल मिठाई व मोमेंटो देकर सम्मान उनके कार्यस्थल पर किया गया इस इस मौके पर क्लब अध्यक्ष लाॅयन अशोक बंसल एमजेएफ लाॅयन रामदेव राठी राकेश जाजू लाॅयन राजेश मिड्डा लाॅयन सुनील रामावत यह सदस्य सभी उपस्थित रहे।