


बीकानेर। जिले के नोखा में बीच-बाजार एक युवक को अद्र्धनग्र कर बाल पकडक़र घसीटते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस प्रकार का वीडियो वायरल होने से आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। इस वीडियो में मोटरसाइकिल सवार एक युवक के बाल पकडक़र घसीटते हुए मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो छह मार्च का बताया जा रहा है। इस आशय का मामला रोड़ा निवासी अशोक पंचारिया ने बताया कि वह एक दुकान में काम करता है। 6 मार्च की शाम के समय अपने घर की ओर जा रहा था तभी जीतू भार्गव, अनिल भार्गव, सुरेश लखारा, प्रदीप व अन्य 5-6 लडक़े एक राय होकर आए व जैन चौक में उसके साथ मारपीट व गाली-गलौच करने लगे। जाते-जाते उसका मोबाइल व जेब से 20 हजार रुपए नगदी लेकर चले गए।