कहीं दिन में छाया अंधेरा, तो कहीं दिखा रिंग ऑफ फायर, देखे वीडियो

Somewhere in the day the shadow is dark, then somewhere the ring of fire appears
Spread the love

बीकानेर। साल का पहला सूर्यग्रहण का नजारा राजस्थान के कई जिलों में भी देखा जा रहा है। बीकानेर में सूर्य ग्रहण के अद्भुत नजारे देखे गए है, कई जगहों पर दिन में तारे भी नजर आये। यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण है। इसमें सूर्य किसी चमकीले छल्ले की तरह नजर आता है। जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक कक्षा में इस तरह आ जाते हैं कि पृथ्वी तक सूर्य की किरणें नहीं पहुंच पाती तब सूर्य ग्रहण पड़ता है। बीकानेर में आमजन के लिए सूर्यग्रहण देखने की व्यवस्था की गई। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यालय में पहुंच कर आमजन ने सूर्य ग्रहण का नजारा देखा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग कार्यालय में टेलीस्कोप, फोल्ड स्कोप व दूरबीन आदि के माध्यम से सूर्य ग्रहण का नजारा दिखाया गया। कार्यालय के अनुसंधान अधिकारी सुनील बोड़ा सहित वैज्ञानिक और आमजन इस दौरान मौजूद रहे। अनुसंधान अधिकारी सुनील बोड़ा ने बताया कि आज साल का पहला और बड़ा सूर्य ग्रहण है। वैज्ञानिक रूप से इसके कई मायने हैं। इसलिए यहां पर वैज्ञानिकों और आमजन के लिए सूर्यग्रहण देखने की व्यवस्था की गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply