


बीकानेर। बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में बेटे के कर्मों की सजा मां-बाप को भुगतनी पड़ गई। बेटा एक लडक़ी को भगाकर ले गया और दूसरे पक्ष में घर हमला बोल दिया। जिसमें मां-बाप गंभीर रूप से घायल हो गए और बाप ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बेटे की एक गलती के कारण दंपति पर यह हमला किया गया था। एसएचओ जयकुमार भादू ने बताया कि 5 ए डब्लू निवासी आमीर खां का बेटा मदन नायक नामक व्यक्ति की पुत्री को भगाकर ले गया। जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ था। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने देर रात आमीर खां और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें 55 वर्षीय आमीर खां घायल हो गया। जिसकी पीबीएम में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने इस मामले में दो तीन जनों को राउण्डअप भी किया है।