जल्द ही राजस्थान के इन जिलों में होगी तेज हवा के साथ बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

Soon there will be rain with strong wind in these districts of Rajasthan, Meteorological Department issued an alert
Spread the love

बीकानेर। प्रचण्ड गर्मी के दौर में अब प्रदेशवासियों को मानसून का इंतजार है। इन दिनों राजस्थान के कई इलाकों में चिलचिलाती धूप से आमजन का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। कूलर, पंखे तथा वाहनों में एसी तक फेल साबित हो रहे है। हालंाकि प्रदेश के कई जिलों में झमाझम से राहत मिली है लेकिन बीकानेर जिले में आमसान से आग बरसती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 24 जिलों में तेज हवा, मेघगर्जन के साथ बरसात का ऑरेंज अलर्ट विभाग ने जारी किया हैं। बीकानेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, करौली, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, दौसा, अजमेर, भीलवाड़ा के साथ हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, नागौर, जोधपुर, पाली और जैसलमेर में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ तेज हवा और बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे में वनस्थली में 1.1, जयपुर में 13.4,कोटा में 9.4, बूंदी में 2, चूरू में 4.5, धौलपुर में 1.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply