रफ्तार ने छीनी दो जिंदगियां, खड़े ट्रक में घुसी बाइक

Speed ​​snatched two lives, bike rammed into a standing truck
Spread the love

बीकानेर। संभाग के चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में देर रात हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार से दौड़ रही बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक व ट्रक दोनों को जब्त कर थाने ले आई। राजलदेसर थानाधिकारी महेन्द्र सैन ने बताया कि रविवार की देर रात करीब 12 बजे परसनेउ निवासी श्रवणराम मेघवाल (22) व नोरंगराम मेघवाल (22) साल बाइक पर राजलदेसर से परसनेउ जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में परसनेउ फांटा से पहले उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्ज किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.