बाबा रामदेव पार्क में खेलकूद संस्कार शिविर का आयोजन

Sports camp organized in Baba Ramdev Park
Spread the love

बीकानेर। युवा भारत पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में बाबा रामदेव पार्क में ग्रीष्मकालीन अवकाश पर सभी वर्ग के विद्यार्थी व बालक बालिकाओं हेतु पिछले 12 मई से अनवरत चल रहे नि:शुल्क योग एवं खेल-कूद संस्कार शिविर के तहत आज बच्चों एवं युवाओं को विभिन्न प्रकार के खेल खिलाए गए शिविर के संचालक नंदकिशोर गहलोत के अनुसार आज छोटे-छोटे बच्चों से लेकर के हर युवा वर्ग ने विभिन्न प्रकार के खेलों में अपना उत्साह दिखाया इसमें नींबू चम्मच दौड़ ,बोरा दौड़, बाधा दौड़, रस्सा-कस्सी,खो-खो,रिंग गौल,घोड़ा जमाल खाई,उल्टी दौड़ आदि सहित विभिन्न रचनात्मक खेल खेलाये गये इस अवसर पर युवा प्रभारी भवानी शंकर सांखला,कैलाश स्वामी,विकास जोशी,जयचंद उपाध्याय,खुशी सांखला,हेमलता सांखला,शोभा कच्छावा,गौरी जोशी,दीप्ति गहलोत,ऋतु जोशी,तुलसी, चेतना शर्मा, मोहित सांखला,अविनाश हर्ष,हर्षिता सांखला,सोनू आदि व्यवस्थाओं में सहयोगी रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.