बिना पूर्व लिखित सूचना खेल प्रतियोगिता आयोजित करना पड़ा भारी, क्रिकेट मैच को बीच में रूकवाकर, मैदान करवाया खाली

Add widowed pensioner eligible children to disadvantaged children
Spread the love

बीकानेर। छत्तरगढ़ के दामोलाई स्टेडियम में बिना पूर्व लिखित सूचना खेल प्रतियोगिता आयोजित करना तथा कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करना आयोजकों को भारी पड़ा। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर छत्तरगढ़ तहसीलदार कुलदीप सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आयोजक के विरुद्ध 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। तहसीलदार ने बताया कि मंगलवार सुबह दामोलाई स्टेडियम में बिना पूर्व लिखित सूचना खेल प्रतियोगिता आयोजित किए जाने की शिकायत मिली। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान बिना पूर्व लिखित सूचना कार्यक्रम आयोजित होना पाया गया तथा इसमें 250 से अधिक व्यक्ति मौजूद थे। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पाया गया तथा मौजूद लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया हुआ था। इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार ने आयोजक छत्तरगढ़ के 165 आरडी निवासी जीवराज सिंह पुत्र मोहर सिंह पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया तथा स्टेडियम हाथोहाथ खाली करवा दिया गया।
होगी सतत कार्यवाही
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने बताया कि जिले में कोरोना एडवाइजरी की पालना में किसी प्रकार लापरवाही सहन नहीं होगी तथा इस प्रकार की कार्यवाही सतत रूप से की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी, एरिया मजिस्ट्रेट तथा सभी सक्षम अधिकारीे नियमित औचक निरीक्षण करेंगे तथा बिना अनुमति एवं कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन पाए जाने की स्थिति में सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply