श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र को मिले 6 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय

Srikolayat assembly constituency got 6 Mahatma Gandhi English medium schools
Spread the love

बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2022-23 की अनुपालना में शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुये अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के खोले जाने हेतु आदेश जारी कर दिये है। उन्होंने बताया कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 06 महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत किये है। भाटी ने बताया कि कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोलायत की राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सियाणा भाटियान, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करणपुरा और राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय हदां को महात्मा गांधी विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित किया गया हैं।
इसी प्रकार से बज्जू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत समिति बज्जू की आरडी 931 (ग्राम पंचायत बज्जू) की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गौडू को महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में परिवर्तित किया गया है।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि इससे पूर्व भी श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की ग्राम बरसिंहसर, झझू, खारी चारणान, गाढ़वाला एवं केसरदेसर जाटान में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत हुए हैं,जो सफलतापूर्वक संचालित हो रहे है। ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राज्य सरकार की आम जनता के लिये बहुत बड़ी सौगात है। इन विद्यालयों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, दलित, वंचित वर्ग के विद्यार्थी भी अब अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर हैं। साथ ही उन्हें पोषाहार, नि:शुल्क यूनिफार्म, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें आदि भी उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के गरीब अभिभावकों के लिये किसी वरदान से कम नहीं है। इन नवीन विद्यालयों की स्वीकृति के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला का आभार व्यक्त किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.