


बीकानेर। कोविड-19 के कहर से देश को बचाने में नर्सिंग कर्मचारी मोहम्मद अजरूद्दीन छिंपा ने भी अपना योगदान दिया। पीबीएम अस्पताल में लगातार डेढ माह तक ड्यूटी कर घर लौटने पर स्थानीय लोगों ने अजरूद्दीन का अभिनंदन किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद शहर कांंग्रेस उपाध्यक्ष हजारीमल देवड़ा, वार्ड नं. ५ के पार्षद प्रतिनिधि मघाराम भाटी, शहर कांग्रेस जिला सचिव टीकूराम मेघवंशी, लालचंद गहलोत आदि मौजूद रहे।