स्टेयरिंग हुई फेल, यात्रियों से भरी मिनी बस पलटी, आठ यात्री घायल

Steering failed, mini bus full of passengers overturned, eight passengers injured
Spread the love

बीकानेर। चलती एक मिनी बस में आई तकनीकी खामी की वजह से बस की स्टेयरिंग फेल हो गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे आठ यात्री घायल हो गये। यह हादसा  चूरू जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में बीकासी गांव के बस स्टैंड के पास हुआ।    हादसे में  खंडवा निवासी महावीर (40), मुकेश (27) कुमार, रीबिया निवासी जय सिंह (50), मदनलाल (42), भंवरी देवी (78), श्रीचंद (35) और भंवरी देवी (60) घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.