


बीकानेर। चलती एक मिनी बस में आई तकनीकी खामी की वजह से बस की स्टेयरिंग फेल हो गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे आठ यात्री घायल हो गये। यह हादसा चूरू जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में बीकासी गांव के बस स्टैंड के पास हुआ। हादसे में खंडवा निवासी महावीर (40), मुकेश (27) कुमार, रीबिया निवासी जय सिंह (50), मदनलाल (42), भंवरी देवी (78), श्रीचंद (35) और भंवरी देवी (60) घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।