आदेश की सुगबुगाहट पर करने लगे स्टॉक…पढ़े पूरी खबर

Stocks started on the fragrance of the order
Spread the love

बीकानेर। लॉकडाउन के लम्बे समय बाद जैसे ही सोमवार को शराब ठेका खुलने के कुछ ही समय बाद सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सरकार के पास पहुंची रिपोर्ट के बाद तुरंत ठेकों को बंद करने के आदेश के बाद ‘महखानोंÓ में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां सवेरे आज का जुगाड़ कर रहे थे। वही लोग अगले कई दिनों का शराब का स्टॉक करने में लग गए। महखानों का आलम ये था कि कुछ में तो दोपहर होते-होते शराब भी समाप्त हो गई। शराब के ठेकों पर उमड़ी भीड़ के चलते पुलिस व प्रशासन ने कई शराब ठेकों पर भीड़ को हटाकर कई स्थानों पर शराब ठेकों को बंद करवाया तो कुछ स्थानों पर शाम तक शराब के ठेकों पर ग्राहकों की लम्बी कतार देखने को मिली तो कुछ ने आधा शटर डालकर शराब की बिक्री की। हालांकि अंग्रेजी के मुकाबले देशी शराब के ठेकों पर भीड़ अधिक रही।
इससे पूर्व लॉकडाउन-3 के पहले दिन सोमवार को सरकार के आदेश के बावजूद शराब ठेके खुलने के लिए स्थिति को लेकर सस्पेंश बरकरार रहा। शराब ठेके खुलने की सूचना के साथ-साथ लोग ठेकों पर जुटने लगे। जिसके कारण पुलिस व प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए तथा सोशल डिस्टेसिंग को लेकर मौके पर पुलिस व होमगार्ड के जवानों ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। किंतु दोपहर होते-होते कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की खुले आम उड़ी धज्जियों के चलते सरकार को शराब ठेकों को खोलने का आदेश वापस लेना पड़ा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *