


बीकानेर। गाड़ी की साइड की मांग को लेकर बीती रात भीनासर में दो गुट आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान खूब भाटे चले, तलवारें भी निकल आई। हालांकि इसमें किसी को कोई खास चोटें नहीं आई है, वाहन जरूर क्षतिग्रस्त हुए है। मिली जानकारी के अनुसार भीनासर में बीती रात को गाड़ी को साइड देने की बात को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। वायरल हो रहे वीडियो में बाइक पर सवार होकर आए युवक पत्थरबाजी करते हुए नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि इस दौरान तलवारें भी निकली। पत्थरबाजी के दौरान हालांकि सामने दूसरे पक्ष के लोग नजर नहीं आए, बाइक पर सवार जाने के बाद दूसरे पक्ष के लोग हाथों में लाठी लिए हुए नजर आए। इस मामले में कई लोगों को चोटें भी आई है और पत्थर लगने की वजह से कई गाडिय़ों को नुकसान भी पहुंचा है।