


बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में पत्थरबाजी शुरू हो गई। जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार जस्सूसर गेट स्थित क्षेत्र के पास विश्वकर्मा गेट के सामने किसी बातचीत को लेकर दो गुटों में आपसी में पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस माहौल को देखते हुए आसपास के दुकानदारों ने दुकाने बंद तक दी। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मौके पर मौजूद लोगों को थाने ले गई है।