






बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में शराब पीते देख टोकना एक व्यक्ति को भारी पड़ा। इस पर कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गजनेर निवासी कैलाशचन्द्र पुत्र चेतनराम नाई ने मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वह बंगलानगर स्थित अपने चाचा के पास आया हुआ था। उस दौरान सतपाल बिश्रोई, विजयपाल बिश्रोई, संतोष बिश्रोई व दो-तीन अन्य लोग वहां शराब पी रहे थे। इस पर उन्हें शराब नहीं पीने के लिए टोका तो अचानक सभी एकराय होकर मारपीट करने लगे। जिससे शरीर में काफी चोटे आई है। इस पर नयाशहर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।