


बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक का रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त ने दो नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक महादेववाली निवासी जगदीश जाट ने इसी गांव में रहने वाले बाबूलाल सारण व श्योपतराम के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 27 फरवरी को उक्त दोनों आरोपियों ने उसका रास्ता रोका तथा लाठियों के साथ मारपीट की। जिससे उसको चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।