


बीकानेर। ख्वाजा साहब के खिलाफ गलत टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की मांग पर इंडियन यूथ पावर की शहर अध्यक्ष मुमताज बानो और राष्ट्रीय संरक्षक अब्दुल रहमान लोदरा के नेतृत्व में सदर थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अब्दुल रहमान लोदरा ने बताया कि ख्वाजा साहब के खिलाफ गलत टिप्पणी हुए धार्मिक भावनाओं को भड़काने को अमीश देवगन के खिलाफ आज एफ आई आर दर्ज करवाई गई। लोदरा ने बताया कि भारत में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के करोड़ों मुरीद है। ख्वाजा मोइनुद्दीन की विश्व प्रसिद्ध है उनके खिलाफ की गई गलत टिप्पणी के कारण लोगों में आक्रोश का माहौल है। भारतीय दंड संहिता के तहत् अमीश देवगन को कड़ी से कड़ी सजा मिले। ज्ञापन देने वालों में मंजू गोस्वामी, संतोष सोनी, मीडिया प्रभारी आवेश कायमखानी, अकरम शम्मा, हाजिर खान, इस्माइल खिलजी, शाहरुख कलर आदि मौजूद रहे।