युवक के कपड़े उतारकर बेल्ट से पीटा

stripped off the clothes of the young man and beat him
Spread the love

बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र में युवक को मोटर साइकिल पर बैठाकर एक खाली व सूनी दुकान में ले जाने, वहां उसके कपड़े उतरवा कर बैल्ट व लाठियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां एक जुलाई को कुछ लोगों ने इसी गांव के आरिफ खां की बेरहमी के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने चार नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक नारायण राम ने बताया कि गनी खां ने इस आशय की रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि वह व उसकी पत्नी इस दिन रिश्तेदार की मृत्यु होने पर बाहर गए हुए थे। घर पर उसका पुत्र आरिफ (25) अकेला था। दोपहर को चक 8 सीडीवाई निवासी आसिफ खां उसके पुत्र को मोटर साइकिल पर अपने साथ इसी गांव में खाली पड़ी एक दुकान में लेकर गया। जहां पहले से मौजूद सादम खां, मोहब्बत खां, दादे खां, बसक खां ने उसके पुत्र के कपड़े उतरवा कर लाठी व बैल्ट के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply