


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा प्रचण्ड गर्मी के दौरान परीक्षा करवाने की मांग को लेकर पिछले छ: दिनों से धरना दिया जा रहा है लेकिन कॉलेज प्रशासन के कानों में झूं तक नहीं रैंगी है। इससे आक्रोशित होकर एनएसयूआई ने बीटीयू के विद्यार्थियों के इस धरने को समर्थन दिया है और बीटीयू विद्यार्थी मंगलवार को एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास कूकणा के नेतृत्व में वीसी के घर पहुंचे। जहां उनको पता चला कि वीसी घर पर नहीं है, जयपुर गए हुए है। ऐसे में विद्यार्थियों का आक्रोश व गुस्सा इस गर्मी में और भी बढ़ गया और विद्यार्थी रैली निकालकर कलक्टरी पहुंचे। इस दौरान रामनिवास कूकणा ने बताया कि विद्यार्थी इस गर्मी में अपनी मांगों को लेकर पिछले छह दिनों से हड़ताल पर है। उधर बीटीयू प्रशासन इनकी मांगों को मानना तो दूर सुनने तक को तैयार नहीं है और जब वीसी को घेराव की खबर लगी तो वे जयपुर चले गए। आरोप लगाया कि कोरोना काल में जो सेमेस्टर होने थे। उनको बीटीयू प्रशासन ने नहीं करवाया और अब सेमेस्टर की परीक्षा करवाई जा रही है। कूकणा के मुताबिक जितने भी तकनीकी विश्वविद्यालय है। उन्होंने कोरोनाकाल में विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया, किंतु बीटीयू ने ऐसा नहीं करवाया। इनकी मांग है कि सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाए तथा शेष रहे सेमेस्टरों की जल्द से जल्द परीक्षा लेकर परिणाम घोषित किया जाए ताकि विद्यार्थियों को अगले इन्टरव्यू में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।