


बीकानेर। प्रदेश में अब कोरोनाकाल के दौरान कॉलेज विद्यार्थियों को प्रमोट के बाद शुल्क वापस लौटाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर एनएसयूआई के बाद आज एबीवीपी छात्र संगठन भी विरोध में सड़कों पर उतर आया है। शुल्क वापस लौटाने की मांग पर बुधवावर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र नेता रविन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में बीकानेर केे कीर्ति स्तम्भ चौराहे से कलक्टरी तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान रविन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में छात्रों ने शुल्क वापसी सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता रविन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि प्रदेश की सरकार ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है। कोरोना संक्रमण के चलते आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे विद्यार्थियों व अभिभावकों से परीक्षा व कॉलेज में आयोजित होने वाली गतिविधियों के नाम पर शुल्क तो ले लिया हैं, किंतु न तो परीक्षाएं हुई है और न ही कोरोना के चलते बंद कॉलेजों में किसी प्रकार की कोई शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियां हुई है। कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट भी कर दिया है। ऐसे में जब परीक्षाएं व कॉलेजों में सहशैक्षणिक गतिविधियां नहीं हुई तो फिर शुल्क किस बात का लिया जा रहा है। इन्होंने प्रदर्शन के बाद जिला कलक्टर से मुलाकात कर उन्हें इस आशय का ज्ञापन सरकार के नाम सौंपा है। जिसमें प्रमोट हुए विद्यार्थियों व कॉलेज में सहशैक्षणिक गतिविधियों के नाम पर लिए गए शुल्क को लौटाए जाने की मांग की है। इससे पहले एबीवीपी के नेतृत्व में विद्यार्थी कीर्ति स्तम्भ पर एकत्रित हुए। जहां से हाथ में तिरंगा लिए रविन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में विद्यार्थी पैदल रैली के रूप में जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।