बीकानेर सहित इन जिलों में रहेगा ऐसा मौसम…

Such weather will remain in these districts including Bikaner...
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान के कई जिलों को छोड़कर अधिकांश में इलाकों में आग झुलसती गर्मी से आमजन त्रस्त हो गया है। गर्मी के सितम में कूलर, पंखे व वाहनों के एसी तक फेल हो चुके है। उमस भरी गर्मी से आमजन से लेकर पशु-पक्षी तक बेहाल रहे। इधर, मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक मानसून के सक्रीय होने की कोई संभावना नहीं बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान के पूर्वी इलाकों में अलवर, धौलपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी तथा पश्चिम जिलों में चूरू, बीकानेर, गंगानगर व हनुमानगढ़ में लू चलने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर एवं बीकानेर संभाग में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपेक्षाकृत तेज हवाएं चल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 8 जुलाई तक दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा राजस्थान के बाड़मेर, भीलवाड़ा एवं धौलपुर जिलों से गुजर रही है। आगामी एक सप्ताह तक मानसून के आगे बढऩे के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं है। ऐसे में राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस सप्ताह राज्य में सामान्य से कम वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी सप्ताह में राज्य में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी होने की भी आशंका है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply