


बीकानेर। प्रदेशभर में विभिन्न जगहों पर आश्विन महीने में भी मेघ एक बार फिर से मेहरबान हैं। प्रदेश के कई जिलों में मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के सात संभागों में बारिश की संभावना जताई है। धूप और उमस के बाद सोमवार शाम से बीकानेर में मौसम ने करवट ली है। हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के बाद शहरवासियों ने गर्मी से राहत की सांस ली। विभाग ने बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। राजधानी जयपुर में शाम तक हल्की बारिश होने के पूरे आसार रहेंगे। वहीं तापमान के पूर्वानुमान की बात की जाए तो अधिकतम पारा 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।