बीकानेर के एक खेत में अचानक धंसी जमीन, हुआ 50 फीट गहरा गड्ढा

Sudden land subsidence in a field of Bikaner, 50 feet deep pit
Spread the love

बीकानेर। नाल थाना इलाके के कावनी गांव के पास एक खेत में अचानक तीन फीट चौड़ाई में सुरंगनुमा करीब 50 फिट गहरा एक गड्ढा हो जाने से खेत मालिक व ग्रामीण हैरान हो गए। सूचना मिलने पर नाल थाने से सब इंसपेक्टर हंसराज, ए एस आई जगदीश प्रसाद व हवलदार श्रवण कुमार बिश्नोई मय जाब्ते के मौके पर पहुचे ओर भूगर्भ विभाग को सूचना दी गई। पुलिस ने उस इलाके की घेराबंदी की ताकि कोई पशु व इंसान उधर नही जा सके। काफी गहरा गड्ढा हो गया, उसमें कोई गिर नही जाए इसलिए जाब्ता तैनात किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.