






बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ लात घुसों से मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय गिरिराज रतन तिवाड़ी पुत्र रूपचंद तिवाड़ी ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार सुबह बागड़ी मौहल्ला स्थित हनुमान मंदिर के पास खड़ा तब दो जने आये है और अचानक लात-घुसों से मारपीट करने लगे। इस पर पीडि़त ने रानीबाजार स्थित शर्मा कॉलोनी निवासी मुकेश शर्मा व बागड़ी मौहल्ला निवासी किशोर कोचर पर मामला दर्ज कराया है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।