


बीकानेर। शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब बीकानेर जिले के श्रीकोलायत के बाजार में अचानक एक यात्री बस के ब्रेक फेल हो गए। जिससे अनकंट्रोल हो गई और एक दुकान में घुस गई। इसी दौरान बस ने वहां खड़ी चार मोटर साइकिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसकी वजह से श्रीकोलायत कस्बे के बाजार में जाम लग गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसकी इत्तिला मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। बता दें कि श्रीकोलायत कस्बे का बाजार संकरा होने तथा वहीं पर यात्री बसों का ठहराव होने की वजह से हर वक्त बड़े हादसे की आशंका रहती है। सडक़ से सटकर दुकानें है। ऐसे में कभी भी इस प्रकार से यात्री बसों के ब्रेक फेल होने या लापरवाही की वजह से बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।