


बीकानेर। त्यौंहारी सीजन के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से फिर से सक्रिय होकर शुद्ध के युद्ध अभियान चल रहा है। जिसके तहत् मिष्ठान भंडार व मावा भण्डार में सैंपल लेकर कार्रवाई की जा रही है। विभाग के डॉ. राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत् आज भुट्टों के चौराहे स्थित खण्डेलवाल मिष्ठान भण्डार, बीकानेर नमकीन भंडार और जुगलजी मिष्ठान भंडार पर विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण कर सैम्पल लिए गए। इन सैम्पलों को जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच के आधार पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान फूड इंस्पेक्टर महबूब अली सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।