अक्कासर। ये जरुरी नहीं है कि प्रतिभा सिर्फ बड़े शहरों की ही मोहताज हो। हमारे छोटे से शहर बीकानेर ने भी समय-समय पर अनेक प्रतिभाओं को जन्म दिया है। जिन्होंने बॉलीवुड व टेलिविजन इन्डस्ट्री में बीकानेर का नाम रोशन किया है, जिसमे संदीप आचार्य, राजा हसन, चारू आसोपा, दीपक पारीक, जयनीरज राजपुरोहित, मुमताज सिंवल जैसे अनेक कलाकार शामिल है। इसी कड़ी में बीकानेर के टेक्निशियन सुधीर का नाम जोड़ा जा सकता है। बीकानेर के छोटे से गांव अक्कासर में रहने वाले सुधीर शुरू से ही फिल्म इन्डस्ट्री में कुछ कर दिखाने का सपना देखा और सुधीर का सपना पूरा हुआ भी। उन्होंने कड़े संघर्ष के बाद बीकानेर का नाम मुम्बई तक गौरवान्वित किया। इसी सिलसिले में हमारी मुलाकात हुई जिसमें उन्होंने अपने बारे में बताया।
सुधीर की शिक्षा 12 तक गांव में ही हुई और अब वो डूंगर कॉलेज में बीकानेर से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बचपन से ही वो मुम्बई में सीरियल लाइन में काम करना चाहते थे। साक्षात्कार देते वक्त सुधीर ने बताया कि ऑनलाइन एडिटर के रूप में बहुत से सीरियल जैसे हनुमान, क्राइम एलर्ट, मनमोहिनी, बेहद-2, ये तेरी गलिया, बहु बेगम, जेसे मराठी, तमिल जैसे बहुत से सीरियल में काम किया है। सुधीर को काम करने की इच्छा बचपन से ही थी लेकिन कोई स्कोप नहीं मिला। फिर उनका भाई साजिद उनको मुम्बई लेकर गया फिर उन्होंने दो महिने बाद परवीन बावरा के साथ रहने व उनके मार्गदर्शन में काम करने लगे। सुधीर के पिताजी पप्पू खान मालिया और माताजी सुबानी बानो ने सुधीर का सपना पूरा करने में पूरा सहयोग किया। सुधीर अपनी छोटी बहन खुशबू मालिया को अपना लकी चार्म मानते हैं। सुधीर के दोस्तों में खासकर सोनू पंजाबी, सोहेल खान व विकास गोदारा ने हमेशा सुधीर का साथ दिया। सुधीर का सपना किसी बड़े बैनर के सीरियल व फिल्म करने का है और सुधीर को विश्वास है कभी ना कभी उनकी मेहनत रंग लाएगी।
You must be logged in to post a comment.