


बीकानेर। जिले के दो अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र में सुसाइड के दो मामले सामने आए है। जहां सेरूणा थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वहीं, शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में 27 वर्षीय युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार सब्जी मंडी के पीछे बंगलानगर निवासी सुशील गिरी (27) पुत्र सीताराम ने घर के कमरे में लगे पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई रामनिवास उर्फ रामु गिरी ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।वहीं, सेरूणा थाना क्षेत्र के देराजसर गांव में 21 वर्षी पुजा पत्नी शिवलाल नाई ने अपने ससुराल के घर के मालिये में पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के भाई भैरुराम पुत्र रतिराम निवासी धीरदेसर पुरोहितान ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।