बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंजा सुजानदेसर मंदिर, दशमी पर भरा मेला

Sujandesar temple echoes with the cheers of Baba Ramdev ji, fair filled on Dashami
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के सुजानदेसर स्थित लोकदेवता बाबा रामदेवजी मंदिर में सोमवार को बाबै के जयकारों से गुंजायमान हो गया। अवसर था भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की दशमीं के मौके पर भरे गए मेले का। बीकानेर के अनेक स्थानों से बड़ी संख्या में बाबै के भक्त पैदल चलकर सुजानदेसर में बाबै के धाम पर धोक लगाने पहुंचे। सवेरे मंदिर में बाबै का अभिषेक व विशेष श्रृंगार के बाद महाआरती व महाजोत के साथ मंदिर के द्वार भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिए गए। इसी के साथ सुजानदेसर में शुरू हुआ मेला अनवरत रूप से जारी है। मेले में बीकानेर समेत आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में बाबै के भक्त धोक लगाने के लिए पहुंच रहे है। भक्तों ने बाबै के नारियल व पेड़ों का भोग लगाकर बाबै के प्रति अपनी आस्था को और प्रगाढ़ बनाया। दूसरी ओर मेले को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है। मेले यातायात पुलिस के अलावा पुलिस व महिला कांस्टेबल तैनात किए गए है। मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में सजी अस्थाई दुकानों पर श्रद्धालु खरीदारी कर रहे है। गर्मी होने की वजह से कई स्थानों पर बाबै के भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्थाएं की गई है। इसके अलावा बीकानेर समेत ग्रामीण अंचल स्थित लोकदेवता बाबा रामदेवजी के मंदिरों में सवेरे से ही दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ है। शाम को भी महाजोत व महाआरती होगी। इसको लेकर मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। रात को बाबै के मंदिरों में जागरण व जुम्मे भी लगेंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.