


बीकानेर। जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे पेयजल किल्लत की समस्यायें फिर से होने लगी है। पिछले कुछ दिनों से जिले के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। इसको लेकर आज गंगाशहर की हनुमान नगर कॉलोनी व खारिया कुआं की पानी की समस्या को लेकर भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा व प्रवक्ता मनीष सोनी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल का घेराव किया। इस दौरान महिलायें भी शामिल रही। सुराणा ने अधीक्षण अभियंता को अवगत कराया कि पेयजल किल्लत को लेकर पूर्व में कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जहां एक ओर कोरोना से बचने के लिए बार-बार धोने के लिए एडवाइजरी दी जा रही है वहीं दूसरी ओर पानी के बिना इस एडवाइजरी का पालन कैसे करें। उन्होंने बताया कि हाथ धोना तो दूर पीने के लिए भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं है। ऐसे हालातों में क्षेत्रवासियों में भारी रोष व्याप्त है। यदि जल्द पेयजल किल्लत की समस्या को हल नहीं किया गया तो हमें मजबूरन टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करना होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी विभाग की होगी। इस अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल द्वारा इस माह में नई पाइप लाईन डलवाकर पानी की समस्या को हल करवाने का आश्वासान दिया। इस अवसर पर श्रवण सोनी, पवन शर्मा, मुकेश मीणा, दिलीप सिंह, धनराज शर्मा, विमल पारीक, महेंद्र, अमित, भंवरलाल शर्मा के साथ महिलाएं भी मौजूद रही।