तेरापंथ युवक परिषद नोखा के सहयोग से हुआ सुराणा का नेत्रदान

Surana's eyes donated with the help of Terapanth Youth Council Nokha
Spread the love

बीकानेर। श्री मांगीलाल सुराणा (जैन फैन्सी स्टोर) पुत्र स्व. ताराचंद सुराणा निवासी मरोठी चौक नोखा का नेत्रदान धर्मपत्नी विमला देवी, पुत्र पवन सुराणा, शांतिलाल सुराणा आदि पारिवारिकजनों की सहमति एवं तेरापंथ युवक परिषद नोखा की प्रेरणा से करवा कर सुराणा परिवार ने मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। नेत्रदान बीकानेर स्थित आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान बैंक को किया गया। जिसमे अस्पताल की नेत्र टेक्निशयन रमजान ने अपनी सेवाएं दी। नोखा तेयुप के नेत्रदान प्रभारी हुलास कोचर एवं निर्मल चौपड़ा का विशेष सहयोग रहा। एक नेत्रदान से दो लोगो के जीवन में रोशनी होती है। तेयुप अध्यक्ष गजेंद्र पारख, मंत्री अरिहन्त सुखलेचा ने नेत्रदान के लिए सुराणा परिवार को साधुवाद दिया। नेत्रदान के साक्षी में सुराणा पारिवारिकजन एवं तेयुप नोखा के सदस्य सुरेश बोथरा ,संपत चोरडिया, गोपाल लुणावत, सुरेंद्र बुच्चा, वीरेंद्र बुच्चा , संदीप चोरडिय़ा, हंसराज भूरा, मनोज घीया, रूपचन्द बैद, महावीर मालू , संजय मरोठी, रोहित मरोठी, सुनील सुराणा और नोखा के अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.