






राजेश छंगाणी
बीकानेर। कोरोना संकटकाल में लॉकडाउन के दौरान कफ्र्यू क्षेत्र फड़बाजार में इन दिनों नगर निगम की ओर से दुकानों का सर्वे कराया जा रहा है। इसको लेकर आज सुबह फड़बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में दुकानों का सर्वे कर इनके आगे कोडिंग दी गई। जानकार सूत्रों की माने तो नगर निगम की ओर करवाया जा रहा सर्वे शायद फड़बाजार में कुछ हद तक छूट देने की ओर संकेत दे रहा है। फड़बाजार स्थित दुकानों को चार भागों में विभाजित करते हुए कोडिंग की जा रही है। जिनमें क्षेत्र की अलग-अलग गलियों में दुकानों को ए, बी, सी, डी के आधार पर चिह्नित किया जा रहा है। माना जा रहा है कि कोरोना को लेकर हालात ठीक रहे तो जल्द ही एक निश्चित टाइम टेबल के आधार पर दुकानें खोलने की छूट दी जाएगी।