अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृति प्रतियोगिता में डूंगर कॉलेज की रेंजर का सुयश

Suyash of Ranger of Dungar College in International Cultural Competition
Spread the love

बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर कॉलेज ने 21 से 27 दिसंबर को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में आयोजित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक जम्बूरी में ए ग्रेड प्राप्त किया है। रेंजर लीडर डॉ. शिल्पा यादव ने बताया कि डूंगर महाविद्यालय बीकानेर की रेंजर क्रमश: मुस्कान पवार, मुस्कान भाटी, खुशबू, राजकुमारी, तृप्ति स्वामी, पूनम चौहान ने सीनियर रेंजर मेट इशिता गुप्ता के नेतृत्व मे सहभागिता की। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित जम्बूरी में सांस्कृतिक गतिविधियों यथा लोक नृत्य, त्यौहार इत्यादि में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राजस्थान को सभी श्रेणियों में ग्रेड ए दिलवाया। डॉ. शिल्पा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन भारत स्काउट एवम गाइड कर्नाटक द्वारा किया गया था। रेंजर्स की उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. जी पी सिंह एवम उपाचार्य डॉ इंद्र सिंह राजपुरोहित ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.