


बीकानेर। चढ़ावे के नाम पर मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को बेहोश किया। परिवार बेहोश होने पर लड़की को अनजान स्थान पर उठाकर ले गए जहां उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला बीकानेर बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त परिवार ने बज्जू पुलिस को दी है। पुलिस वृताधिकारी महावीर शर्मा इस मामले की जांच कर रहे है। उनके मुताबिक पीडि़त परिवार ने रिपोर्ट दी है कि 19 अगस्त को आरोपी रेंवतराम व अहमद खां उसके घर पर आए और घर वालों को चढ़ावे के नाम पर मिठाई का डब्बा दिया। मिठाई खाने के घर वाले बेहोश हो गए। जिसके बाद आरोपियों ने लड़की को उठाकर दूर दराज स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी भी दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।