रुपये के लेनदेन को लेकर चली तलवार व लाठियां, मौके पर ये था मंजर, देखे वीडियो

Swords and sticks carried on the transaction of rupees, watch the video
Spread the love

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में भाटों के मौहल्ले में उस वक्त हंगाम मच गया जब रुपये के लेनदेन को लेकर दिनदहाड़े तलवार व लाठियां चली। मौहल्ले के लोग अपने घरों की छत्तों पर खड़े होकर इस मंजर को देख रहे थे। महिलाएं चिल्ला रही थीं, इसके बावजूद लोग मूकदर्शक बने रहे।
यह है मामला
नयाशहर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों एक पिता-पुत्र के साथ लाठियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर परिवादी श्रवण भाट ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी ने बताया कि गणेश भाट, शेरू भाट, तुलछीराम, गोपाल भाट, ललित भाट, महावीर, रूखमणी गत 16 जून को सुबह 7.30 बजे मेरे घर आये मुझसे व मेरे पिता के साथ मारपीट करने लगे। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश कर रहे है।
आज पीडि़त पक्ष ने एसपी से लगाई गुहार
नयाशहर थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के साथ लाठियों से हमला करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज पीडि़त परिवार ने कलक्टरी में प्रदर्शन किया। इस दौरान पीडि़त श्रवण भाट ने बताया कि गणेश भाट, शेरू भाट, तुलछीराम, गोपाल भाट, ललित भाट, महावीर, रूखमणी गत 16 जून को सुबह 7.30 बजे मेरे घर आये मुझसे व मेरे पिता के साथ मारपीट करने लगे। श्रवण भाट ने बताया कि रुपये के लेनदेन को लेकर इन्होंने अपने मनमाने ढंग से ब्याज लगाकर रुपये वसूली की जा रही है। इसको लेकर नयाशहर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में पूरा परिवार मारपीट के बाद भय के माहौल में जी रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply