


बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान तम्बाकू की अवैध रूप से हो रही बिक्री की सुगबुगाहट को लेकर पुलिस प्रशासन पिछले कुछ दिनों से मुस्तैद हो चुका है। इसको लेकर कई दुकानों व भंडारगृहों पर दबिश भी दी गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने देर रात्रि कार्रवाई करते हुए बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित जटिया टं्रासपोर्ट से बलदीप पुत्र सुबेसिंह को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 5 लाख रुपये का तानसेन गुटखा जब्त किया है। इसको लेकर बीछवाल थाने के उपनिरीक्षक गुरमेलसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने दबिश दी तो चार कार्टून गुटखे से भरे बरामद किए जिसमें 20 हजार पैकेट तानसेन के थे जिनकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये मानी जा रही है। इस सम्बन्ध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह इतनी तादाद में तम्बाकू कहां से लाया और कहां ले जा रहा था। डीएसटी के प्रभारी रमेश सर्वटा ने एसपी शर्मा के सुपरविजन में यह कार्रवाई की।