


बीकानेर। स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्र के साथ मारपीट करने का मामला नोखा थाने में दर्ज किया गया है। माडिया निवासी संपत लाल विश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें शिक्षक शिक्षक छैलूदान चारण व राधेश्याम को नामजद किया गया है। मामला आदर्श विद्या मंदिर स्कूल रासीसर का है। आरोप लगाया है कि शिक्षक व राधेश्याम ने उसके पुत्र के साथ 21 सितम्बर को मारपीट की। मारपीट में छात्र के आंख, मुंह व पैर पर गंभीर चोटें आई है। उसके दाहिने पैर का पुणचा भी टूट गया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक व राधेश्याम के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।