


बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में बीती रात एग्रीकल्चर के एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक प्रदीप बताया जाता है। वह परबतसर नागौर का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस के मुताबिक छात्र एग्रीकल्चर का छात्र है। जिसने देर रात को कानासर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के निकट ट्रेन के आगे कूद गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको ट्रोमा सेन्टर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घेाषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया तथा मृतक के परिजनों को इत्तिला दी। गुरुवार को मृतक के अभिभावकों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।