


बीकानेर। शिक्षकों के स्थायीकरण एवं वेतन नियमितीकरण के विभिन्न प्रकरणों को लेकर आज शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत संघ के बैनर तले जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव किया। संघ के जिलाध्यक्ष संजय पुरोहित ने बताया कि पिछले लम्बे समय सैंकड़ों शिक्षकों के स्थायीकरण एवं वेतन नियमितीकरण के प्रकरण लम्बित पड़े है। उन्होंने बताय कि सन् 2013, 2015 व 2018 के कई प्रकरण लम्बित है। इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। हालाकि लूनकरणसर में संघ की उप शाखा के पदाधिकारियों की ओर से विकास अधिकारी का घेराव कर मांगे रखी गई। इस दौरान विकास अधिकारी ने स्वयं के कार्यक्षेत्र से बाहर होने की बात कहकर टालमटोल कर दिया गया। इन्ही मांगों को लेकर आज शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक का घेराव कर स्थायीकरण एवं वेतन नियमितीकरण की मांगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।