बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ स्टेशन तक अस्थाई विस्तार

Temporary extension of Bikaner-Puri-Bikaner Express train service up to Lalgarh station.
Spread the love

बीकानेर। रेलवे द्वारा यात्रियो की सुविधा हेतु बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा का लालगढ स्टेशन तक दिनांक 30.06.24 तक विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 20471, लालगढ-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 12.05.24, लालगढ से प्रत्येक रविवार से 19.25 बजे रवाना होकर बीकानेर स्टेशन पर 19.40 बजे आगमन व 19.50 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 09.30 बजे पुरी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20472, पुरी-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 15.05.24, पुरी से प्रत्येक बुधवार से 06.35 बजे रवाना होकर गुरूवार को बीकानेर स्टेशन पर 20.00 बजे आगमन व 20.10 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 20.35 बजे लालगढ पहुॅचेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.