थानाधिकारी विष्णुदत्त को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

बीकानेर। मारवाड़ फाउंडेशन बीकानेर की ओर से आज जेल रोड स्थित भवन लक्ष्मीविलास में गत दो दिवस पूर्व थानाधिकारी स्व. श्री विष्णुदत्त विश्नोई के निधन पर श्रदांजली सभा आयोजित कर उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम संयोजक बजरंग तंवर ने कहा कि जनता के दरबार के लिए जन सहानुभूति की एक मिसाल के रूप में एक विराट व्यक्तित्व पर मारवाड़ फाउंडेशन बीकानेर के बैनर तले श्रदांजली सभा में दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया व सिटी कोतवाली थानाधिकारी नवनीत, पूर्व थानाधिकारी राजकुमार स्टाफ के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर  सम्पत बिश्नोई, सोनू सिंघम, रामनिवास, उमेश सोलंकी, अनिल हर्ष, देहात महामंत्री जसराज, दिनेश ओझा, कन्हैयालाल टाक, शिव माली, अमरचंद, निखिल शर्मा, देव शर्मा, मनीष मारू, ऋषि रामपुरिया आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply