


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में एक मुलजिम टॉयलेट की खिडक़ी से फरार होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सहायक उप निरीक्षक राजकुमार कटारिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी का कहना है कि मुलजिम चन्द्रप्रकाश कानासर रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट का कहकर गया। इस दौरान मुलजिम टॉयलेट के गेट पर कुण्डी लगाकर खिडक़ी से फरार हो गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मुलजिम की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल रामनिवास कर रहे है।