न्यास की खाली पड़ी जमीन को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

Strict action will be taken on selling narcotics around schools and colleges
Spread the love

बीकानेर। जिला कलक्टर व न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने कहा कि न्यास की खाली पड़ी भूमि पर आवासीय एवं व्यवसायिक भूखंडों की नीलामी करने की कार्य योजना बनाई जाए तथा जहां जहां न्यास की भूमि है वहां यह सूचना पट्ट भी लगाई जाए कि यह न्यास की भूमि है। मेहता मंगलवार को नगर विकास न्यास सभागार में न्यास की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के बाद न्यास की विभिन्न योजनाओं का अवलोकन किया और मौके पर ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर एक्सटेंशन स्कीम को भी शीघ्र ही अनुमोदित करवाकर लान्च की जाए व एक्सटेंशन स्कीम को लॉन्च करते समय योजना की सुरक्षा व सुंदरता पर विशेष ध्यान दिया जाए। मेहता ने कहा कि इसमें सड़कों और एंट्री गेट एवं बेरीकेट लगा कर ऐसी व्यवस्था की जाए कि सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे। उन्होंने कहा कि गंगानगर रोड पर निजी बस स्टैंड बना हुआ है इसके आसपास की जमीन के भूमि परिवर्तन का कार्य भी किया जाए साथ ही एक निजी प्राइवेट बस स्टैंड विकसित किया जाए तथा बस स्टैंड में छोटी-छोटी दुकानें कियोस्क के रूप में विकसित की जानी चाहिए ताकि न्यास को नियमित आय के साथ-साथ आमजन को रोजगार भी मिल सके। जिला कलक्टर व अध्यक्ष नगर विकास न्यास नामित मेहता ने कहां की उरमूल डेयरी के पास स्थित नगर विकास न्यास की भूमि है उसे वरिष्ठ नगर नियोजक से अनुमोदित करवा कर यहां सडकें आदि मूलभूत सुविधाएं विकसित की जावे तथा एनआरआई कॉलोनी में भी सड़क का निर्माण करवाई जाए। उन्होंने कहा कि गंगानगर बाईपास पर फार्महाउस स्कीम विकसित, श्रीगंगानगर रोड पर गोपालक नगर बनाये जाने तथा गोगागेट-गंगाशहर-भीनासर तक वाल टू वाल सड़क बनाई जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डूडी पेट्रोल पंप से नया शहर थाने तक वाल टू वाल सड़क का निर्माण किया जाए व इसी तर्ज पर सर्वोदय कॉलोनी से मुक्ता प्रसाद नगर तक भी वाल टू वाल सड़क बनाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी अभियंता और अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि न्यास के क्षेत्र में अतिक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए इसके लिए प्रथक से एक टास्क फोर्स का गठन किया जाए। बैठक में न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने न्यास की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply