प्रदेश का सबसे बड़ा स्मैक सप्लायर आया पकड़ में

The biggest smack supplier of the state came under arrest
Spread the love

बीकानेर। पुलिस ने प्रदेश के एक बड़े स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बीकानेर के कई स्मैक तस्करी से जुड़े लोगों से भी इसके संबंध बताए जा रहे है। हाल ही में बीकानेर में पकड़े गए एक स्मैक तस्कर से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झालावाड़ से स्मैक सप्लायर रंगलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक रंगलाल इतना बड़ा स्मैक सप्लायर है कि वह राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश में स्मैक की मांग की आपूर्ति अवैध तरीके से कर रहा है। पुलिस ने गुरुवार को रंगलाल के अलावा पूर्व में पकडे गए अन्य दोनो आरोपियों गोपाल विश्नोई और किशोर विश्नोई को को भी नागौर के डीजे न्यायालय मे पेश किया, जहां से तीनों को पाच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। 5 दिन पहले पकड़े गए तस्करों से लगा रंगलाल का सुराग 5 दिन पहले कोतवाली एसएचओ बृजेन्द्र सिंह ने पुलिस जाब्ते के साथ शहर के नजदीक अठियासन गांव की ढाणी में दबिश देकर स्कॉर्पियो बैठे बीकानेर निवासी स्मैक तस्कर सहित दो युवकों को गिर तार किया था। आरोपी स्मैक बेच रहे थे। पुलिस ने दोनों के कब्जे से ३05 ग्राम स्मैक व पांच जि़ंदा कारतूसशुदा एक लोडेड पिस्तौल भी बरामद की थी। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट मे मामला दर्ज कर जांच सदर थाना पुलिस क ो सौंपी गई थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.